Hand Pump का आविष्कार किसने किया, हैण्डपंप कैसे काम करता है

| | 4 Minutes Read

आज हम इस Article Hand Pump Ka Avishkar Kisne Kiya और Hand Pump Kaise Kam Karta Hai

इसके साथ ही हम जानेंगे हैंडपंप कैसे लगाया जाता है, यह काम कैसे करता है, आप सरकारी हैंडपंप के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, यदि हैंडपंप ख़राब हो जाए तो क्या करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Hand Pump Ka Avishkar Kisne Kiya

Hand Pump का आविष्कार सन् 1970 में Oscar Carlsson द्वारा किया था. इसके आविष्कार से ज़मीन से पानी निकालना बहुत आसान हो गया है. वर्तमान समय में भी इसका इस्तेमाल कई सारे गाओं में एवं घरों में किया जाता है. हैंडपंप के पहले पानी निकालने के लिए कुआ का निर्माण किया जाता था.

Oscar Carlsson का यह आविष्कार बहुत ज़्यादा सफल हुआ. Hand Pump का दूसरा नाम चांपा-कल भी है. Hand Pump मानव शक्ति से चलता है. इसके अंदर Liquid और हवा का दबाव पड़ता है जिसके माध्यम से पानी बाहर आता है. इसका पानी ठंडा होता है.

Hand Pump Kaise Kam Karta Hai

1. Inlet Pipe: यह Pipe पानी को निकालने के लिए जल स्रोत से जुड़ता है.

2. Cylinder: Cylinder का इस्तेमाल पानी को एक उच्च स्थान पर पहुंचाने के लिए होता है. इसमें पानी को ऊपर लाने के लिए Piston या Vacuum Chamber इस्तेमाल किया जाता है.

3. Piston/ Vacuum Chamber: यह Cylinder में उत्पन्न होने वाले Vacuum का उपयोग करता है. Piston को ऊपर की ओर खिंचने पर Cylinder में Vacuum बनता है और पानी Vacuum Chamber में भरता है.

4. Outlet Pipe: यह Pipe पानी निकालने के लिए Cylinder से जुड़ता है. जब Piston को नीचे की ओर ढकेला जाता है, तो यह पानी को निकालता है.

5. Vacuum Valve/ Check Valve: यह Valve Cylinder और Vacuum Chamber के बीच होता है. इसका काम Cylinder में Vacuum की स्थिति को नियंत्रित करना होता है.

Hand Pump Ke Liye Application

Hand Pump की स्थापना के लिए आपको आपके पंचायत के अधिकारिक स्थानीय निकाय के पास एक आवेदन देना हो सकता है. निम्नलिखित तरीके से आप एक Hand Pump स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं:

1: Local Authorized Authority (LSG, Panchayat Committee, Municipality आदि) के सचिव या अधिकारी से संपर्क करें और पता करें कि क्या आवश्यकता है और आवेदन कैसे प्रस्तुत करना है.

2: Specific Requirements और स्थानीय निकाय के नियमों के अनुसार एक आवेदन पत्र तैयार करें. इस पत्र में आपको निम्नलिखित जानकारी प्रदान करनी होगी:

  • आपका नाम, पता, Number की जानकारी.
  • Pump स्थापित करने की ज़रूरत क्यों है. (जैसे कि पानी की आपूर्ति की समस्या)
  • स्थानीय निकाय के प्राधिकृत प्राधिकरण की अनुमति या आपूर्ति.
  • आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं का विवरण.
  • आवेदन कर्ता की हस्ताक्षरित स्वीकृति.

3: आवेदन पत्र के साथ आवश्यक कागजात (आवेदनकर्ता की पहचान प्रमाण पत्र, पता सबूत, पंचायत से प्राप्त अनुमति, आदि) को संबंधित स्थानीय निकाय के सचिव या अधिकारी के पास जमा करें.

4: आवेदनकर्ता के साथ स्थानीय निकाय के अधिकारी द्वारा निर्धारित दिनांक पर समापन किया जाएगा और जांच की जाएगी कि आपकी पंप स्थापना की आवश्यकता है या नहीं.

5: आपकी पंप की स्थापना करने के बाद, स्थानीय निकाय के अधिकारी आपको आवश्यक निर्देश और सहायता प्रदान करेंगे ताकि आप सही तरीके से पंप का उपयोग कर सकें.

Hand Pump Kitne Ka Aata Hai

Hand Pump 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का आता है.

हैंडपंप का आविष्कार कब हुआ

हैंडपंप का आविष्कार 1970 में हुआ था.

हैंडपंप का आविष्कार किसने किया था

हैंडपंप का आविष्कार सबसे पहले Oscar Carlsson ने साल 1970 में किया था.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट Hand Pump Ka Avishkar Kisne Kiya और Hand Pump Ka Avishkar Kab Hua Tha पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *