IC का आविष्कार किसने किया, जाने इंटीग्रेटेड सर्किट कब बना

| | 3 Minutes Read

आज हम इस Article में जानेंगे IC Ka Avishkar Kisne Kiya और IC Ka Avishkar Kab Hua.

साथ ही हम जानेंगे कि IC Chip का आविष्कार कैसे हुआ, IC Chip कैसे बनती है, IC Chip के विकास की सीढ़ियां और IC Chip को बनाने में योगदान देने वालों के बारे में जानेंगे.

IC Ka Avishkar Kisne Kiya

IC का आविष्कार सन 1958 में Robert Noyce, Jack Kilby, Edward Konjian, Frank Wanless द्वारा किया था. यह सभी अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे और अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से इन्होंने अलग-अलग Patent तैयार किया था.

उस Patent को स्वीकार करते हुए एक Microchip तैयार किया गया, जिसे आज के समय में पूरी दुनिया द्वारा उपयोग किया जाता है.

आईसी का आविष्कार कब हुआ था

सबसे पहला Integrated Chip का आविष्कार सन 1958 में Jack Kilby द्वारा Texas Instruments में किया गया था. उन्होंने Germanium के एक टुकड़े पर केवल एक Transistor और अन्य घटकों से मिलाकर पहला IC बनाया था.

इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार कहां हुआ था

सबसे पहला Integrated Circuit का आविष्कार Jack Kilby द्वारा सन 1958 में Texas Instruments में किया गया था.

IC Ka Pura Naam

IC का Full Form Integrated Circuit होता है, जिसे हिंदी में एकीकृत परिपथ के नाम से जाना जाता है.

Ic Chip Kya Hai

Chip एक छोटी वस्तु को कहा जाता है और IC का मतलब Integrated Circuit होता है. इसका मतलब यह है कि IC Chip एक छोटे Integrated Circuit को कहा जाता है. इसे हिन्दी में एकीकृत परिपथ कहा जाता है.

Ic Chip Full Form

IC Chip का Full Form ‘Integrated Circuit’ होता है.

आईसी का आविष्कार कब और किसने किया

आईसी का आविष्कार 12 दिसम्बर 1958 में Jack kilby द्वारा किया गया था.

Ic Chip Meaning

IC Chip का मतलब इंटीग्रेटेड सर्किट Chip है जिसमें Transistor, Diode, Capacitor और Resistor को एक साथ जोड़ा गया है.

उम्मीद है आपको Article IC Ka Avishkar Kisne Kiya और IC Ka Avishkar Kab Hua पसंद आया होगा.

अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें एवं आपको किसी भी तरह का कोई सवाल आए तो आप नीचे दिए Comment Box की मदद से पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *