MTP क्या है, जाने एमपीटी किट इस्तेमाल करने के #5 आसान तरीके

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे MTP Kya Hai और MTP Kit Kaise Use Kare.

साथ ही हम आपको MTP Kit से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि MTP Kaise Kiya Jata Hai, MTP Kise Kahate Hain, MTP Lene Ka Tarika, MTP Kit Khane Ke Bad Kya Hota Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

MTP Kya Hai

MTP, गोलियों की मदद से Pregnancy को समाप्त करने का तरीका है जिसकी मदद से गर्भावस्था के 7 से 9 सप्ताह के बीच Unwanted Pregnancy को रोका जा सकता है. MTP का Full Form Medical Termination Pregnancy होता है.

यह Pregnancy के केवल 9 सप्ताह तक ही संभव है. इसके बाद Surgical Termination खत्म हो जाता है. यदि गर्भावस्था का समय 20 सप्ताह से अधिक नहीं है तो भारत में गर्भावस्था की चिकित्सकीय समाप्ति कानूनी है.

साथ ही कानूनी तौर पर गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए केवल गर्भवती महिला की सहमति होना जरूरी है.

MTP Kit Kaise Use Kare in Hindi

MTP किट में 5 गोलियां होती है. 1 Mifepristone और 4 Misoprostol.

1. Mifepristone: पहली Tablet (200mg) पहले दिन Clinic या घर पर पानी या दूध के साथ ली जाती है.

2. Misoprostol: दूसरी Tablet (200mg). इसमें 4 गोलियां होती हैं. यह पहली गोली के 24 से 48 घंटे बाद ली जाती हैं. इसे आप मुंह या योनि माध्यम से ले सकते हैं.

नोट:  इस दवा का सेवन एवं खुराक के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

MTP Kaise Kiya Jata Hai

1. Primary Health Centre या गर्भावस्था चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें: MTP के लिए आपको Medical Centre से संपर्क करना होगा. जो आपकी आवश्यकता के अनुसार आपको सही Treatment की सलाह दे सकते हैं.

2. Medical Tests: इसके बाद आपको Medical Centre में tests के लिए भेजा जाता है. चिकित्सा कर्मी आपकी health और Pregnancy की जाँच करता है. इसके बाद वह आपके लिए उपयुक्त MTP तरीके का चयन करता है.

3. Application Form भरें: आपको MTP के लिए Application पत्र भरना होगा. यह मेडिकल संस्था में उपलब्ध होता है. आपको आपत्तिजनक गर्भावस्था के मामले में कानूनी अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सही दस्तावेज़ के साथ Form भरना जरूरी है.

4. Procedure और दवाओं का प्रयोग: आवेदन की स्वीकृति मिलने के बाद आप विशेष दवाओं का प्रयोग करके MTP करवा सकते है. यह दवाएँ आपके गर्भावस्था को समाप्त करने में मदद करती है. Procedure अस्पताल या Medical Institute के अंदर होता है जिसे Specialist Doctor की निगरानी में किया जाता है.

5. निगरानी और चिकित्सा: MTP के बाद, आपको विशेष देखभाल और Treatment की आवश्यकता होती है.

नोट: यह तरीका भारतीय कानून के नियम अनुसार है. आपको MTP करवाने के लिए Qualified Medical Institution से संपर्क करना चाहिए.

MTP Kise Kahate Hain

MTP, दो गोलियों का मिश्रण है जिसका इस्तेमाल गर्भपात के लिए किया जाता है. यह Tablet आपकी Pregnancy को बनाए रखने के लिए Progesterone नामक Female Hormone को Effectively Block करती है और गर्भाशय को सिकोड़ती है.

इससे Abortion में आसानी होती है. इसे Unwanted Kit कहते है, जिसमें दो Hormonal दवाएं, Mifepristone और Misoprostol शामिल होती है.

इसका उपयोग Miscarriage और Unwanted Pregnancy को खत्म करने के लिए किया जाता है.

इस Tablet का संयोजन Female Hormone Progesterone के Level को कम करता है जो Pregnancy को बनाए रखने के लिए जरूरी है.

MTP Lene Ka Tarika

MTP किट में 5 गोलियां आती है. इसमें 1 Mifepristone और 4 Misoprostol की गोलियां होती है. इसका सेवन, 1 Tablet Mifepristone शाम को या सुबह के समय पानी या दूध के साथ ले सकते है. इसे लेने के बाद आपको थोड़ा चक्कर जैसा महसूस होता है.

अब, Mifepristone Tablet लेने के 48 घंटे बाद आपको 2 गोली Misoprostol की खानी है. ध्यान रखें आपको दोनों गोली एक साथ लेनी है. इसे आप मुंह या योनि माध्यम से ले सकते हैं.

नोट:  डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार गोली का सेवन करें. इसके गलत सेवन से आपको परेशानी भी हो सकती है.

MTP Kit Khane Ke Bad Kya Hota Hai

MTP Kit खाने के बाद गर्भवती महिला का गर्भपात या Abortion हो जाता है. इसका इस्तेमाल शुरुआती गर्भपात कराने के लिए किया जाता है. ऐसी स्थिति में गर्भपात के लिए डॉक्टर से Registered होना जरूरी है.

इसके अलावा गोली खाने के बाद आपका आराम करना जरूरी है, क्योंकि इसे खाने के बाद शरीर में निम्नलिखित प्रक्रिया होती है जैसे कि:

1. MTP लेने के 30 मिनट से ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे के अंदर ब्लीडिंग शुरू हो जाती है.

2. Bleeding शुरू होने से पहले आपको कमर में दर्द, पेट में ऐठन जैसे लक्षण देखने को मिलते है. इससे घबराएँ नहीं. आपको ब्लीडिंग के दौरान केवल सावधानी बरतनी होती है.

MTP Ka Full Form

MTP का full form Medical Termination of Pregnancy होता है.

अगर आपको MTP Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Deepa है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Medicines से जुड़े Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Medicines और Home Remedies की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *