Betnovate N लगाने से क्या होता है – लगाने के फायदे और नुक्सान, Price

आज हम आपको इस Article की मदद से बतायेंगे की Betnovate N लगाने से क्या होता है और Betnovate N Cream के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी.

Betnovate-N Lagane Se Kya Hota Hai - Betnovate N Cream Ke Fayde or Nuksan

साथ ही हम आपको इस Article में Betnovate N से जुड़े और सभी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Betnovate N Cream किस काम आता है, Betnovate N Cream कितने का आता है, Betnovate N Cream के Side Effects इत्यादि जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Betnovate N लगाने से क्या होता है पढ़ने से…..

Betnovate N Lagane Se Kya Hota Hai

Betnovate N लगाने से आपके त्वचा पर होने वाले फुंसी फोड़ों का उपचार होता है. यह मलहम इतना फायदेमंद होता है, की यह आपके त्वचा पर होने वाले सूजन को बस कुछ दिनों में बिना दर्द के ठीक कर देता है.

यह मलहम हमारी त्वचा की लालिमा, Allergy, सूजन इत्याद जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है. यह हमारे शरीर पर Bacterial संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

Betnovate N Cream का इस्तेमाल त्वचा के बाहरी सतह पर इलाज़ करने के लिए किया जाता है.

इस मलहम का इस्तेमाल हम Eczema, Psoriasis, गंभीर कीट का काटने, घमोरिया और अन्य  प्रकार के Rashes इत्यादि जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह सूजन, लालीपन और खुजली को कम करता है.

Betnovate N Cream  के फायदे और नुकसान

Betnovate N Cream के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • यह सिर्फ बाहरी हिस्सों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
  • Betnovate N Cream फंगस को मरता है और त्वचा पर बैक्टीरिया पैदा करने वाले इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है.
  • यह Cream कई प्रकार की दवाइयों से मिलाकर बनाया गया है.
  • Betnovate N Cream त्वचा में सूजन और खुजली को कम करता है.
  • यह हमारे शरीर के उन रसायनों को कम करता है जो त्वचा में सूजन का कारण होते हैं.
  • सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर यह एक सुरक्षित और प्रभावी इलाज साबित होता है.
  • यह त्वचा के Reaction के कारण होने वाली लालिमा, लाल चकत्ते, दर्द खुजली को कम करता है.

Betnovate N Cream के नुक्सान कुछ इस प्रकार हैं:

  • इस दवा का सबसे सामान्य Side Effect यह है की यह उपयोग होने वाली जगह पर खुजली, सूखापन, त्वचा में लालिमा, जलन जैसी समस्या शुरू कर देता है.
  • आमतौर पर इस Cream के गंभीर Side Effects बहुत ही कम मामलों में होते हैं.
  • इस Cream का इस्तेमाल छोटे बच्चों के रोगों को ठीक करने के लिए नहीं बनाया गया है.
  • अगर इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको चकत्ते, खुजली, सूजन, सास की कमी आदि का अनुभव हो रहा है, तो आप जल्द से जल्द डाक्टर से सलाह लें.

Betnovate N Kis Kaam Aati Hai

  • Betnovate N Cream का उपयोग त्वचा में Allergy का इलाज करने में किया जाता है.
  • यह त्वचा रोगों में होने वाली सूजन, खुजली और लालिमा से राहत दिलाता है.
  • यह शरीर में इन्फेक्शन के कारण होने वाले पदार्थों को रोक कर कम करता है.
  • Betnovate N Cream केवल बाहरी अंगो के लिए है, इस Cream का इस्तेमाल Doctor की सलाह पर ही करना चाहिए.
Betnovate N Uses for Pimples
  • Betnovate N cream Pimples के लिए एक अच्छा उपाय है. इसका उपयोग सूजन वाली त्वचा को ठीक करने के लिए किया जाता है.
  • यह त्वचा की लालिमा, एलर्जी, सूजन, और त्वचा के विकारों को कम करने में मदद करता है.
  • यह Bacterical Infection को ठीक करने में मदद करता है.
Betnovate N Skin Cream Uses in Hindi
  • Betnovate N Cream त्वचा सम्बन्धित रोगों में उपयोग किया जाता है.
  • इस Cream का इस्तेमाल चर्म रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है.
  • इसके आलावा यह क्रीम Eczema, Bacterial Infection, Psoriasis, Skin Infection, Seboric Dermatitis, Contact Dermatitis, खुजली, आदि में उपयोगी साबित होता है.
  • Betnovate N Cream का उपयोग हम आमतौर पर कर सकते हैं, क्यूंकि इसके दुष्प्रभाव बहुत कम हैं.
  • Betnovate N Cream को Valerate और Neomycin Sulphate  के मिश्रण से बनाया जाता है.
  • Neomycin Sulphate एक प्रकार का Antibiotic होता है.
  • इस cream में उपलब्ध Steroid त्वचा की लाली, सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है तथा Neomycin Sulphate संक्रमण का इलाज करता है.

Betnovate N Se Kya Hota Hai

  • Betnovate N Cream त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हैं.
  • यह त्वचा की लालिमा, Allergy, सूजन और त्वचा विकारों को कम करने में मदद करता है.
  • यह Bacterial Skin Infection का इलाज करने में मदद करता है.
  • इसके अलावा यदि रोगी को इस Cream से किसी भी प्रकार की Allergy है तो उस रोगी को इसके उपयोग से बचना चाहिए.
  • Betnovate N Cream त्वचा से जले, कटे के निशान को हल्का कर देता है.
बेटनोवेट न क्रीम के फायदे
  • Skin Infection के इलाज के लिए Betnovate N Cream की सलाह दी जाती हैं.
  • Betnovate N Cream Fungus को मारता हैं.
  • Betnovate N Cream से सूजन और खुजली जैसी समस्या में राहत मिलती है.
  • यह शरीर से रसायनों को कम करता है.
  • Betnovate N Cream Scratching भी कम करता है.

Betnovate N Side Effects on Face

  • अगर आपके चेहरे की त्वचा सवेदन शील, नाजुक या पतली होती है तो इस Cream का इस्तेमाल विशेष रूप से न करें.
  • इस दवा के निरंतर उपयोग से त्वचा पतली हो सकती है.
  • Betnovate N cream  से त्वचा में जलन का अहसास, रक्त कोशिका उत्पादन में असमानताए, त्वचा में रंजकता, त्वचा का पतला होना, रक्त में बिलीरुबिन, चकत्ते,  खुजली, त्वचा की लाली, आँखों में असामान्य सवेदना, त्वचा की सूजन, त्वचा के रंग में बदलाव आदि जैसी समस्या हो सकती है.
  • Betnovate N एक Cosmetic उद्योग की Fairness Cream नही है, यह आपके शरीर के काले धब्बे और रंगत को किसी प्रकार से ठीक नहीं करती है.
Betnovate N लगाने से क्या होता है – FAQs

Betnovate N Cream Price

Betnovate N Cream की कीमत Rs. 50/- है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Betnovate N लगाने से क्या होता है और Betnovate N लगाने के फायदे और नुक्सान, पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है

Questions & Answer:
Fitkari Se Kya Hota Hai और फिटकरी का उपयोग कैसे करें

Fitkari से क्या होता है – फिटकरी का उपयोग कैसे करें, फिटकरी पानी पीने के फायदे

Health
Hello Ka Avishkar Kisne Kiya और Hello Ki Kahani

Hello का आविष्कार किसने किया – हेलो की कहानी, हेलो का रिप्लाई क्या दे

Avishkar
Serum Lagane Se Kya Hota Hai - Serum Lagane Ke Fayde Aur Nuksan

Serum लगाने से क्या होता है – Serum लगाने के फायदे और नुकसान

Health
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *