QR Code का आविष्कार किसने किया – क्यूआर कोड से Payment कैसे करें
वर्तमान में आप जहाँ भी जाते हैं आपको QR Code देखने को मिल जाते होंगे. पर क्या आप जानते हैं कि इसका आविष्कार किसने किया है

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya और QR Code Se Payment Kaise Karen
साथ ही हम बताएँगे की क्यूआर कोड की खोज कैसे हुई थी, QR Code होता क्या है, QR Code Scanner क्या होता है और क्यूआर कोड से Payment कैसे करते हैं.
Contents
- 1 QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya
- 2 QR Code Se Payment Kaise Karen
- 3 QR Code Kise Kahate Hain
- 4 QR Code Scanner Kya Hota Hai
- 5 QR Code Kis Company Ne Banaya
- 6 QR Code Se Aadhar Card Download
- 7 QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya – FAQs
- 8 QR Code Ka Full Form
- 9 मोबाइल से स्कैन कैसे किया जाता है
- 10 QR Code Ka Matlab Kya Hai
QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya
QR Code के आविष्कार का श्रेय Masahiro Hara को जाता है. वह ‘Denso Wave Corporation’ में एक engineer थे. Denso Wave Company जापान की एक कार के Parts बनाने वाली कंपनी है.
इन्हें कार के Parts को ट्रैक करने में परेशानी होती थी और Barcode में सीमित जानकारी ही बटोरी जा सकती थी इसलिए इन्होंने 1 टीम को यह जानकारी सहजने के लिए एक System तैयार करने का काम दिया जिससे इनका यह काम आसान हो सके. उस टीम के लीडर Masahiro Hara को बनाया गया था.
पहले क्यूआर कोड की रचना का ख़याल Go Board गेम पर पड़े काले और सफ़ेद टुकड़ो से आया था.
QR Code Se Payment Kaise Karen
QR Code से Payment करने के लिए आपको अपने फ़ोन में ऑनलाइन Payment की Application डाउनलोड करनी होगी. ऑनलाइन Payment के लिए आप Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim Upi आदि एप्लीकेशन में से कोई भी डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उस अकाउंट में अपने बैंक अकाउंट को Add करना होगा. आपका ऑनलाइन अकाउंट चालू हो जाएगा और आप क्यूआर कोड पर Payment कर पाएंगे.
Payment करने के लिए आप जब भी किसी दुकान पर जाते हैं उनके यहाँ एक QR कोड लगा होता है. आपको Payment करने के लिए अपने फ़ोन में ऑनलाइन Payment वाली एप्लीकेशन को Open करना है.
एप्लीकेशन Open करने के बाद आपको New Payment पर जाना है. वहाँ आपको QR कोड स्कैन का Option दिखेगा. आपको उस पर जा कर दुकान पर लगे हुए QR कोड को स्कैन करना है.
स्कैन करने के बाद आपको अमाउंट डालने को कहेगा. वहां आपको जितना अमाउंट देना है वो डालना है और Pay पर जाना है.
फिर वह आपसे आपका पिन पूछेगा. वहां आपको अपना गोपनीय पिन डालना है और पिन डालते ही आपका Payment सीधे आपके बैंक अकाउंट से हो जाएगा.
QR Code Kise Kahate Hain
QR कोड का Full Form ‘Quick Response’ होता है.
QR कोड एक चौकोर बॉक्स में काले सफ़ेद रंग से बनी अजीब सी Design को कहते हैं. इन कोड के अन्दर बहुत सारी जानकारी छुपी होती है. उस जानकारी को पाने के लिए आपको इन्हें स्कैनर से स्कैन करना होता है और इनसे जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
यह Design सभी क्यूआर कोड की हमेशा भिन्न होती है जिससे इनमें छुपी जानकारी किसी अन्य Code से मैच ना हो और जानकारी हमेशा सुरक्षित रहे. इसकी जो जानकारी होती है वह डायरेक्ट इन्टरनेट पर स्टोर कर दी जाती है इसलिए इनकी स्टोर करने की छमता असीमित है.
QR कोड से पहले Barcode चलते थे जिनमें सीमित जानकारी ही एकत्रित की जा सकती थी. इसी वजह से QR कोड का आविष्कार हुआ. इनके अन्दर बहुत सारी जानकारी एकत्रित की जा सकती है. इनकी जानकारी सहजने की छमता की वजह से आज यह व्यवसाय के सभी सेक्टरों में उपयोग किए जा रहे हैं.
- Gol Gappe का आविष्कार किसने किया – गोल गप्पे खाने से क्या होता है
- DC Current का आविष्कार किसने किया – DC Current कैसे बनता है
- Power Loom क्या है – पॉवर लूम का आविष्कार किसने किया
QR Code Scanner Kya Hota Hai
QR कोड स्कैनर एक Device होता है जिससे QR कोड को स्कैन किया जाता है. यह कोड से जुड़ी सभी जानकारी हमें बता देता है. आजकल यह स्कैनर Feature हमारे मोबाइल फ़ोन के अन्दर भी आने लगा है जिससे हम किसी भी QR कोड को स्कैन करके उससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
QR Code Kis Company Ne Banaya
QR कोड जापान की कंपनी ‘Denso Wave’ द्वारा सन 1994 में बनाया गया था. यह कंपनी मोटर वाहन उद्योग के छेत्र में काम करती थी.
- Camera का आविष्कार किसने किया – कैमरा से पैसे कैसे कमाए
- Hindi किसे कहते है – हिन्दी का आविष्कार किसने किया, हिंदी दिवस, हिंदी की लिपि
- Transaction ID से क्या होता है, Details कैसे निकाले,ID Check
QR Code Se Aadhar Card Download
QR Code से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है जिसमें आपकी संपूर्ण जानकारी दिख सकती है. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड पर बने क्यूआर कोड को UIDAI के एप्लीकेशन पर स्कैन करना होगा और आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
UIDAI का एप्लीकेशन आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
एंड्राइड फ़ोन के लिए :-
iOS फ़ोन के लिए :-
- Drone क्या है – Drone का आविष्कार किसने किया
- TV का आविष्कार किसने किया – Television Ka Avishkar Kab Hua Tha
- Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone
QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya – FAQs
QR Code Ka Full Form
QR Code का Full Form ‘Quick Response’ है.
मोबाइल से स्कैन कैसे किया जाता है
मोबाइल से स्कैन करने के लिए आपको Play Store से कोई भी Scanner एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी.
QR Code Ka Matlab Kya Hai
QR कोड एक Unique कोड होता है जिसके अन्दर इससे जुड़े सामान की जानकारी होती है.
उम्मीद है आपको यह Article, QR Code Ka Avishkar Kisne Kiya और QR Code Se Payment Kaise Karen पसंद आया होगा.
अगर आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकते हैं. एवं आपको किसी भी तरह का कोई सवाल आए तो आप नीचे दिए Comment बॉक्स की मदद से हमसे पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs