Rat Poison खाने से क्या होता है, इंसान जहर खाले तो क्या होगा

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Rat Poison Khane Se Kya Hota Hai और इंसान चूहे का जहर खा ले तो क्या होता है की पूरी जानकारी.

Rat Poison खाने से क्या होता है, इंसान जहर खाले तो क्या होगा

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की रेट पाइजन का असर और रेट पाइजन कैसे इस्तेमाल करे. तो चलिए शुरू करते हैं Article Rat Poision खाने से क्या होता है.

Rat Poison Khane Se Kya Hota Hai

अगर Rat Poison का उपयोग चूहों के लिए किया जाए तो इस जहर को खाने के बाद चूहों की मृत्यु हो जाती है. लेकिन अगर इस जहर का उपयोग किसी मनुष्य द्वारा किया जाएगा तो यह उस पर हानिकारक प्रभाव डालता है. अगर मनुष्य की Immunity कमज़ोर हुई तो इसे खाने के बाद मनुष्य की मृत्यु भी हो सकती है.

सामान्यतः जब कोई व्यक्ति जहर खा लेता है तो, खाने के बाद उस व्यक्ति में कुछ सामान्य लक्षण देखे जा सकते हैं जैसे कि उसके दिल की धड़कन तेज हो जाती है, नाक से लगातार खून बहने लगता है आदि.

इंसान चूहे का जहर खा ले तो क्या होता है

देखा जाए तो चूहे का जहर, चूहे के लिए ही होता है इसलिए चूहे के जहर का उपयोग चूहों को मारने के लिए ही किया जाना चाहिए.

इंसान कभी-कभी अपने आप को मारने के लिए कई तरीके अपनाता है, जिनमें से एक यह भी है कि वह आत्महत्या करने के लिए चूहों के जहर का उपयोग करता है. चूहों को मारने के लिए कई घरेलू तरीकों से जहर भी बनाया जाते हैं और कुछ जहर खतरनाक रसायनों की मदद से भी बनाए जाते हैं.

अगर कोई इंसान चूहे का जहर खा ले और उस इंसान के शरीर की Immunity अच्छी नहीं है है तो ऐसे Case में इंसान की हालत बिगड़ने की आशंका ज़्यादा बढ़ जाती है..

कोई भी जहर खाने के बाद वह इंसानों पर कितना असर करेगा और क्या असर करेगा यह ऐसे ही नहीं पता लगाया जा सकता है. ऐसा इस लिए क्यूंकि हर इंसान की अपनी एक रोग प्रतिरोधक शक्ति होती है.

अगर यह रोगप्रतिरोधक शक्ति मज़बूत है तो आपको कम समस्याएं होंगी अथवा अगर आपको रोग प्रतिरोधक अच्छी नहीं है तो आपको काफी जल्दी बीमारियां होने की संभावनाएं हैं.

सामान्यतः चूहों का जहर खाने के बाद इंसानों पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है क्योंकि जब यह जहर चूहों को मार सकता है तो आप सोच सकते हैं कि इंसानों के लिए यह कोई साधारण खाने की चीज नहीं है.  इसका परिणाम मृत्यु भी हो सकती है.

अगर कोई इंसान जहर खा ले, तो उसमें कुछ लक्षण इस प्रकार से दिखाई दे सकते हैं. जैसे की:

  • नाक से लगातार खून का बहना.
  • दिल की धड़कन बढ़ना.
  • जी मिचलाना, इत्यादि.

Chuhe Marne Ki Dawai

कभी-कभी घरों, गोदामों, भंडार ग्रहों आदि में चूहों का आतंक हो जाता है. चूहे अनाज को खाते हैं और उसे नष्ट भी करते हैं और साथ ही साथ बैक्टीरिया भी फैलाते हैं.

चूहे घरों में भी कई समस्याएं खड़ी करते हैं जैसे कि कपड़े कुतरना आदि. अगर चूहों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाए तो फिर यह कई समस्याएं खड़ी कर सकते हैं.

चूहों की इस समस्या से लड़ने के लिए उन्हें मारा जाता है इसके लिए मार्केट में कई तरह की दवाइयां, केक और Sprays मौजूद है. जिनकी मदद से चूहों को मारकर, उनके कारण होने वाली समस्याओं से बचा जाता है.

चूहों को मारने की दवा आसानी से मिल जाती है. चूहों को मारने के लिए कई रासायनिक दवाइयों का भी उपयोग किया जाता है. इसके अतिरिक्त कई घरेलू इलाज भी किए जाते हैं, जो कि कम खतरनाक पर असरकारक होते है.

Rat Poison Powder Khane Se Kya Hota Hai

Rat Poison कई तरह से उपलब्ध होता है. Rat Poison पाउडर भी, एक प्रकार का Rat Poison है. इसके अतिरिक्त चूहों का जहर केक के रूप में या Spray के रूप में भी होता है. Rat Poison पाउडर भी कई तरह के आते है.

Rat Poison पाउडर को सामान्य रूप से सीधे इस्तेमाल नही किया जाता क्योकिं इसका स्वाद और गन्ध अच्छी नही होने के कारण चूहें इसे नही खाते.

इसलिये पाउडर को आटे या किसी इसी तरह की खाने की चीज़ के साथ इस्तेमाल किया जाता है जिसमे वह पाउडर अच्छे से मिल जाये. हमें यह जरुर सुनिश्चित कर लेना चाहिये की वहां आसपास पानी ना हो क्योकिं कई जहर पानी पीने के बाद अपना असर छोड़ने लगते है.

कौन सी चीज खाने से इंसान मर जाता है

जब कोई चूहा जहर खा लेता है, तो सामान्यतः जहर खाने के तुरंत बाद उसकी मौत नहीं होती है. जहर खाने के बाद धीरे-धीरे वह मौत के करीब जाता है और कुछ समय में उसकी मृत्यु हो जाती है.

जहर खाने के कितने समय बाद चूहे की मृत्यु होगी यह उस बात पर निर्भर करता है कि वह जहर कितना जहरीला और असरदार था.

जब कोई चूहा जहर खा लेता है तो सामान्यतः इसके परिणाम स्वरूप उस जहर में पाए जाने वाले रसायन चूहों की रक्त का थक्का बनाने की क्षमता को प्रभावित करके अनियंत्रित रक्त स्त्रावण करते हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है.

चूहे मारने वाली दवा का नाम

चूहे मारने वाली दवाओं के नाम जो ऑनलाइन उपलब्ध है:

  • Elixir Gardens Rodex25
  • Pest Expert Formula B+ Advanced
  • The Big Cheese All Weather Block Bait
  • RatKill Rat & Mouse Killer-Single Feed
  • Roshield Wax Block Bait Rat & Mouse Killer

इसके अतिरिक्त घरेलू तरीकों से भी कई दवाइयां बनाई जाती है जिसका उपयोग चूहों को मारने के लिए किया जाता है, जो असरदार भी होती है और जहरीले Chemicals से दूर भी होती है.

Rat Poison Kaha Milta Hai

चूहों को मारने का जहर आसानी से मिल सकता है. यह सामान्यतः ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मिल सकता है.

अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट में आसानी से मिल सकता है और अगर ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो Amazon, Flipkart etc. से आसानी से खरीद सकते है.

Rat Poison – FAQs

Chuhe Maarne Ki Dawa Khane Se Kya Hoga

Rat Poison, चूहों को मारने के लिए उपयोग किया जाने वाला जहर है. Rat Poison बनाने के लिए कई तरह के तत्वों का उपयोग किया जाता है.

चूहा द्वारा ज़हर के खाने के बाद सामान्यतः उनकी रक्त का थक्का बनाने की क्षमता प्रभावित होती है जिससे अनियंत्रित रक्त स्त्राव होता है, जिसके कारण कुछ समय के बाद चूहों की मृत्यु हो जाती है.

Rat Poison Ki Kimat

Mortein PowderGard चूहा केक, 100gm – 114/- रुपए
RATKILLER GRANULES 40gm- 189/- रुपए

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Rat Poison Khane Se Kya Hota Hai और इंसान चूहे का जहर खा ले तो क्या होता है पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Caffeine Se Kya Hota Hai और कैफीन के फायदे और नुकसान

Caffeine से क्या होता है – कैफीन के फायदे और नुकसान

Health
Dahi Me Kya Hota Hai और Raat Ko Dahi Khane Se Kya Hota Hai

Dahi में क्या होता है – रात को दही खाने से क्या होता है, दही के फायदे और नुकसान

Health
5G Network Kya Hai

5G Network क्या है | Airtel, VI, Jio, 5G Network India में कब शुरू होगा

Internet
Author :
प्रिये पाठक, आपका हमारी वेबसाइट Lipibaddh.com पर स्वागत है, इस वेबसाइट का काम लोगों को हिंदी भाषा में देश, विदेश एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली जरुरी चीजों के बारे में जानकरी देना है.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *