Samosa का आविष्कार किसने किया, समोसा खाने के फायदे

| | 3 Minutes Read

इस Article की मदद से हम जानेंगे Samosa Ka Avishkar Kisne Kiya और Samosa Ko Hindi Me Kya Kehte.

साथ ही जानेंगे Samosa Mein Kya Kya Daalte Hain, Samosa Translate in Hindi, Samosa History in Hindi, Samosa Kaha Ki Dish Hai, Samosa Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Samosa Ka Avishkar Kisne Kiya

ऐसा माना जाता है की समोसे की उत्पत्ति उत्तरीय भारत में हुई और धीरे धीरे यह परे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित आस  पास के क्षेत्र में फ़ैल गया. समोसे का जिक्र पहली बार ११ सदी में फारसी इतिहासकार Abul Fazal Behanki की लेखनी मिलता है.

उन्होंने गजनवी साम्राज्य के शाही दरबार में पेश किए जाने वाले नमकीन का उल्लेख किया, जिसमें कीमा और सूखे मेवे भरे होते है. कुछ इतिहासकारों का कहना है की 10 शताब्दी में मध्य एशिया में समोसा एक व्यंजन के रूप में सामने आया था.

13 – 14 शताब्दी में समोसा व्यापारियों के माध्यम से भारत आया.

Samosa Ko Hindi Me Kya Kehte

समोसा एक फारसी शब्द संबोसह से बना है. जिसे हिंदी में समोसा ही कहते है. या कह सकते यह त्रिकोण आकार का नमकीन या मीठा व्यंजन है.

Samosa Mein Kya Kya Daalte Hain

समोसे में आप स्वादनुसार कोई भी सामग्री डाल सकते है. सामान्तया समोसे की उपरी परत मैदे की बनी होती है. और इसके अन्दर जो मसाला होता है उसमे आलू, फल्ली के दाने, हरा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसला, चाट मसला, अमचुर पाउडर, जीरा, राइ, सौफ आदि डला होता है.

Samosa Translate in Hindi

समोसा एक फारसी शब्द है. अगर इसे हिंदी में कहना हो तो एक त्रिकोणीय मीठा या नमकीन व्यंजन कह सकते है.

Samosa History in Hindi

समोसे का जिक्र पहली बार ११ सदी में फारसी इतिहासकार अबुल फजल बेहांकी की लेखनी मिलता है. उन्होंने गजनवी साम्राज्य के शाही दरबार में पेश किये जाने वाले नमकीन चीज का उलेख किया था, जिसमे कीमा और सूखे मेवे भरे होते है.

कुछ इतिहासकारो का कहना है की 10 शताब्दी में मध्य एशिया में समोसा एक व्यंजन के रूप में सामने आया था. 13 – 14 शताब्दी में समोसा व्यापारियों के माध्यम से भारत आया.

Samosa Kaha Ki Dish Hai

समोसा एक फारसी शब्द के संबोसह से बना है. कहते हैं की समोसा ईरान से बहुत पहले भारत आया था.

Samosa Ke Fayde
  1. समोसा स्वाद में बहुत अच्छा होता है.
  2. समोसा खाने से मुह का स्वाद अच्छा हो जाता है.
  3. अगर आपको भूक लगी है तो समोसा खाने के बाद आपको खाने की जरुरत महसूस नही होगी.
  4. समोसे में आलू, मैदा, तेल सब होते है तो यह पूरा खाना होता है. पर रोज खाना सेहत के लिए अच्छा नही होता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Samosa Ka Avishkar Kisne Kiya और Samosa Ko Hindi Me Kya Kehte पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और इस Article से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *