Train का आविष्कार किसने किया, ट्रैन किससे चलती है, हिंदी

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Train Ka Avishkar Kisne Kiya और Train Kisse Chalti Hai.

साथ ही जानेंगे Train कितने प्रकार के होते है, Train में CC का मतलब इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Train Ka Avishkar Kisne Kiya

ट्रेन का अविष्कार सन 1804 में इंग्लैंड के Richard Trevithick ने किया था. Richard Trevithick पेशे से एक इंजीनियर थे. इन्होंने दुनिया के पहले स्टीम Train इंजन का आविष्कार किया. जिसे Steam Locomotive इंजन कहा जाता है.

भारत में ट्रेन का आविष्कार किसने किया

भारत में ट्रेन का आविष्कार Lord Dalhousie ने किया था. लार्ड डलहौज़ी ने 16 April सन 1853 में भारत में पहली Passenger Train का अविष्कार किया था. भारत में पहली ट्रेन की यात्रा 16 अप्रैल, सन 1853 को चलाई गई थी. जब बोरीबन्दर से ठाणे तक की दूसरी Mile Stone की यात्रा हुई थी.

इस ट्रेन की चालने वाले इंजन का नाम Deccan Queen था और यह ट्रेन ब्रिटिश भारतीय राज के दौरान चलाई गई थी.

Train Kisse Chalti Hai

1. Steam Engine: प्राचीन समय में ट्रेन चलाने के लिए पानी को उबालकर भाप उत्पन्न करने वाले स्टीम इंजन का उपयोग किया जाता था.

2. Diesel Engine: डीजल इंजन ट्रेनों के लिए डीजल इंजन के नाम से जाना जाता है. इन इंजनों में Diesel Petroleum Fuel का उपयोग किया जाता है. जिसके इंजन में Internal Combustion होता है. यह ट्रेनें बहुत दूर तक बिना रुके चल सकती हैं. जोकि विशेष रेल लाइनों पर चलाई जाती हैं. यह Diesel Transmissions के लिए Design की गई हैं.

3. Electric Engine: Electric इंजन में ट्रेनों को बिजली से चलाया जाता है. इनमें Electric Motor का उपयोग किया जाता है. जिसके लिए ट्रेन की Energy Electricity रेल लाइनों के माध्यम से प्राप्त की जाती है. इलेक्ट्रिक ट्रेनें शहरों में उच्च गति से चलने वाली रेल लाइनों पर चलती हैं.

इन इंजनों के पास Pumps और Cylinders होते हैं जो इंजन को Operate करने में मदद करते हैं. यहाँ ट्रेन को नियंत्रित करने के लिए Railway Engineers और Pilot होते है.

Train Me Sleeper Ka Matlab

Sleeper ट्रेनों में यात्रा करने के लिए एक विशेष प्रकार की Seating Class होती है. स्लीपर क्लास में यात्रियों को आरामदायक सीट की सुविधा प्रदान की जाती है. जिससे उन्हें लंबी दूरी यात्रा के दौरान आराम मिलता है. यह ट्रेन की एक Popular Seating Class है, जिसे यात्री अक्सर रात के समय की यात्रा के लिए पसंद करते हैं.

किसी भी Train की Sleeper Class में लगभग 10 या 10 से अधिक Coach जुड़े रहते हैं. Sleeper क्लास में 72 से 78 सीटें होती हैं. Seat Configuration 3 + 3 + 2 जैसा होता है. इसमें डिब्बे के दोनों ओर तीन Seat और डिब्बे के गलियारे की तरफ दो सीटें होती है.

स्लीपर की चौड़ाई में कुल 6 Berth होते हैं तथा लंबाई में 2 Berth होते है. जिसमें आमने- सामने 3-3 सीटें होती हैं. इसमें एक सीट नीचे जिसे Lower Berth कहते हैं. फिर एक सीट बीच में जिसे Middle Berth और एक सीट सबसे ऊपर जिसे Upper Berth कहा जाता है. 

इसमें Reservation कराने के बाद आप आराम से यात्रा कर सकते हैं. लेकिन इसमें Air Condition जैसी सुविधा नहीं होती हैं. स्लीपर में बैठने की व्यवस्था बहुत ही सुविधाजनक होती है. जिससे आप दूर तक का सफर आराम से कर सकते हैं. 

Rail Gadi Ka Avishkar Kisne Kiya

रेल गाड़ी का अविष्कार सन 1804 में इंग्लैंड में रहने वाले एक इंजीनियर Richard Trevithick ने किया था. 

रेलगाड़ी का दूसरा नाम क्या है

रेलगाड़ी को हिंदी में “लौहपथ गमिनी” भी कहा जाता है. क्योकि यह लोहे के रास्तो पर चलती है.

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Train Ka Avishkar Kisne Kiya और Train Kisse Chalti Hai पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sameer है. मैं lipibaddh.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Inventions से जुड़ी जानकारी पर Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी नए पुराने Inventions/ आविष्कार की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *