Cycle का आविष्कार किसने किया था, कब किया था, कितने की आती है
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya और भारत में साइकिल का आविष्कार कब हुआ साथ ही जानेंगे साइकिल कितने की आती है और साइकिल के बारे में 10 लाइन लिखिए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की साइकिल कंपनी के नाम, इसके पार्ट्स और साइकिल के बारे में जानकारी दीजिए. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Cycle Kya Hai
साइकिल यातायात का एक साधन है जिसकी मदद से कही भी आ जा सकते है. इसे चलाने के लिए इसमें पैडल भी लगे होते है और मोड़ पर मुड़ने या किसी अन्य दिशा में जाने के लिए हैंडल लगा होता है. साइकिल की मदद से किसी भी जगह जाने में पैदल चलने के मुकाबले कम समय लगता है और हम जल्दी पहुंच जाते है.
Cycle Ki Khoj Kisne Ki Thi
दुनिया की सबसे पहली साइकिल की खोज का श्रेय जर्मनी के प्रसिद्द आविष्कारक Karl Von Drais को दिया जाता है. इन्होने इस साइकिल का आविष्कार 1817 में किया था.
Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya
साइकिल का आविष्कार सबसे पहले जर्मनी के एक वनाधिकारी कार्ल वॉन ड्रैस (Karl Von Drais) ने किया था. इनके द्वारा बनायीं गयी यह साइकिल दुनिया की पहली साइकिल थी. इसका आविष्कार 205 साल पहले यानी 1817 में हुआ था. कार्ल यूरोप के एक प्रसिद्द आविष्कारक थे और उन्होंने साइकिल के साथ-साथ अन्य चीजों का भी आविष्कार किया था.
इनके द्वारा बनाए गए अन्य आविष्कार कागज पर पियानो म्यूजिक को रिकॉर्ड करने के लिए उपकरण, कीबोर्ड वाला शुरुवाती टाइपराइटर, 16 अक्षरों की स्टेनोग्राफ मशीन, मीट ग्राइंडर मशीन (कीमा बनाने वाली मशीन) है. इसके अलावा इनके नाम अन्य कई तरह की उपलब्धिया है.
कार्ल द्वारा बनायीं गयी यह साइकिल लकड़ियों से बनी थी जिसमे चलाने के लिए किसी भी तरह का पैडल नहीं हुआ करता था. इस साइकिल को चलाने के लिए इसमें धक्का लगाना पड़ता था तब जाकर कही यह साइकिल चलती थी. इसके अलावा इसमें हाथो को सहारा देने और साइकिल को दिशा देने के लिए हैंडल लगाया गया था.
इनके द्वारा बनायीं गयी इस साइकिल का वजन 23 किलोग्राम था. अपने इस आविष्कार को दुनिया के सामने लाने के लिए कार्ल ने 12 जून 1817 में जर्मनी के दो शहरो मैनहेम और रिनाउ के बिच में साइकिल चलाकर लोगो को इसके बारे में बताया था. उन्हें इस साइकिल के द्वारा 7 किलोमीटर की दुरी तय करने में लगभग 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा था.
- Zero का आविष्कार किसने किया, 0 की खोज किसने की, इतिहास
- पाई की खोज किसने की, π कैसी संख्या है, मान कितना है, सूत्र
भारत में साइकिल का आविष्कार कब हुआ
भारत में साइकिल का आविष्कार 1942 में हुआ था जिसे हिन्द साइकिल नाम की कंपनी ने बनाया था.
Bicycle Companies in India
साइकिल बनाने वाली कई कंपनियां हैं. जैसे की:
भारत में साइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनिया
- Hero Cycles
- Atlas Cycles
- Avon Cycles
- Hercules Cycles
- BSA Ladybird
- La Sovereign Cycles
- Firefox Cycles
- Montra Cycles
- Mach City Cycles
- Road Master Cycles
अन्य देशो की प्रमुख साइकल कंपनियों के नाम
- Airborne Cycles
- Breezer
- Bianchi Bike
- Cervelo Bike
- Cannondale Bicycle
- Colnago Bike
- Creme Cycles
- Giant Bicycle
- GT Bike
- Kona Bike
- Merida Bicycle
- Pinarello Bike
- Santa Cruz Bike
- Schwinn Bike
- Specialized Bike
- Scott Bicycle
- Trek Bicycle
- Rocket का आविष्कार किसने किया – रॉकेट कैसे उड़ता है, भारत का पहला रॉकेट
- Free Fire का अविष्कार किसने किया – ID कैसे बनाते हैं | Help Center Number
- ग्रेविटी क्या होती है – Gravity का आविष्कार किसने किया, सार्वत्रिक नियम और सूत्र
Cycle Ke Parts
साइकिल के प्रमुख भागो (Parts) के नाम निम्नलिखित है :
- फ्रेम
- मड गार्ड
- पैडल
- पहिया
- बालबेयरिंग
- वॉल्व
- टायर
- चालक जंजीर
- पैडल क्रैंक
- ब्रेक
- गियर
- लोहे की रिंग
- ट्यूब आदि.
- Projector का आविष्कार किसने किया – मोबाइल से प्रोजेक्टर कैसे कनेक्ट करे
- Printer क्या है – प्रिंटर का आविष्कार किसने किया, इसके प्रकार और प्रिंट कैसे करें
- CPU क्या है – CPU का आविष्कार किसने किया, फुल फॉर्म, इसके भाग और कार्य
Cycle Kitne Ki Aati Hai
साइकिल की कीमत उसे बनाने वाली कंपनी, उसकी क़्वालिटी और वारंटी पर भी निर्भर करती है, जितनी अच्छी साइकिल होगी कीमत भी उतनी ही अधिक होगी. कुछ शहरों में साइकिल की कीमत कम ज्यादा भी हो सकती है.
साइकिल की शुरुवाती कीमत 3000 रुपये से होती है. इससे काफी महंगी साइकल्स भी बाजार में मौजूद है. साइकिल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मंगवा सकते है.
- Stethoscope का आविष्कार किसने किया था – स्टेथोस्कोप कैसे काम करता है बताइये
- Thermometer क्या है – थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया
- Patang का आविष्कार किसने किया था – पतंग बनाने की विधि, कैसे उड़ाते है
- Vernier Caliper क्या है – वर्नियर कैलिपर का आविष्कार किसने किया
Cycle Ke Bare Mein
साइकिल के बारे में:
- साइकिल एक यातायात का साधन होता है जिसे कही भी आना जाना किया जा सकता है.
- साइकिल को चलाने के लिए इसमें पेडल और मोड़ने या घुमाने के लिए हैंडल होता है.
- साइकिल की मदद से कम दुरी की जगह पर जल्दी पंहुचा जा सकता है.
- साइकिल कई तरह के कलर में आती है.
- साइकिल पर बैठने के लिए इसमें सीट लगी होती है.
- साइकिल चलाने के लिए किसी भी तरह के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है.
- साइकिल में गति नियंत्रण के लिए ब्रेक लगे होते है जिसकी मदद से रुका जा सकता है.
- साइकिल को बच्चे से लेकर बड़े तक सभी प्रकार के लोग चलाते है.
- साइकिल चलाने से पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है और ना ही प्रदुषण फैलता है.
- 3 जून 2018 से प्रत्येक वर्ष इसी दिनांक को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- Mobile का आविष्कार किसने किया – मोबाइल फोन के बारे में बताइये, Smartphone
- Telegram का आविष्कार किसने किया – टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाये, पैसे कैसे कमाए
Cycle – FAQs
साइकिल पैडल की मदद से चलने वाला एक साधन है जिसे कम दुरी की जगहों पर जल्दी पहुचने के लिए किया जाता है. साइकिल चलाने से शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.
दुनिया की सबसे पहली साइकिल का आविष्कार सन 1817 में कार्ल वॉन ड्रैस (Karl Von Drais) ने किया था जो एक जर्मनी आविष्कारक थे. अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पड़े.
दुनिया में सबसे पहले साइकिल का आविष्कार जर्मनी में साल 1817 में हुआ था.
सबसे पहले साल 1817 में साइकिल बनी थी जिसका नाम ड्रेसियेन रखा गया था. यह पूरी तरह से लकड़ी से बनी हुई साइकिल थी.
दुनिया की पहली पैडल वाली साइकिल का आविष्कार साल 1863 में फ़्रांस के एक मैकेनिक Pierre Lallement ने किया था.
मड गार्ड, पैडल, पहिया, बालबेयरिंग, ब्रेक, गियर, घंटी, वॉल्व, टायर, चालक जंजीर, ट्यूब आदि.
साइकिल की घंटी साइकिल में लगा एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से सामने आने वाले या जाने वाले किसी भी इंसान को सचेत किया जा सकता है. घंटी बजाने से वह इंसान सचेत होकर एक तरफ हो जाता है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya और भारत में साइकिल का आविष्कार कब हुआ पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs