Lungs में पानी भरने से क्या होता है- फेफड़ों को साफ करने के लिए क्या खाना चाहिए
इस Article की मदद से हम जानेंगे की Lungs में पानी भरने से क्या होता है और Lungs में पानी भरने के लक्षण तथा फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है, फेफड़ों को साफ करने के लिए क्या खाना चाहिए, की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Contents
Lungs Kya Hai
फेफड़े क्या है: लंग्स की मदद से पूरी दुनिया के लोग साँस ले पाते है. और ये मानव प्राणी का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसमे में खून का सुद्धिकरण होता है और खून में ऑक्सिजन का मिश्रण होता है,
लंग्स में कई प्रकार की बिमारी हो सकती है जैसे कि अस्थमा हो जाना या फिर ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाना या फिर लंग्स कैंसर हो जाना या फिर लंग्स में इंफेक्शन हो जाना और अन्य कई बीमारी हो सकती है.
Lungs Me Pani Bharne Se Kya Hota Hai
लंग्स में पानी भरने से क्या होता है: लंग्स में पानी भरने से आपका शरीर सही से साँस नही ले पाता है और साँस लेने में प्रॉब्लम भी आती है फेफड़ो में पानी इसीलिए भर जाता है क्योंकि आपका हार्ट फैल हो जाता है हार्ट फैल जब होता है
जब आपका दिल शरीर के खून को सही से पंप नही करता है और आपको इससे निमोनिया की भी समस्या हो सकती है. और बुखार की समस्या हो सकती है,
इसीलिए आप जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर इस का इलाज करा ले वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है.
Lungs Me Pani Bharne Ke Lakshan
लंग्स में पानी भरने के लक्षण: लंग्स में पानी भरने के बहुत से लक्षण होते है जैसे कि…
1. साँस फूल जाना- लंग्स में पानी भरने से सांस फुल जाती है.
2. ज्यादा पसीना आ जाना- लंग्स में पानी भरने से ज्यादा पसीना आने लग जाता है.
3. स्किन नीले रंग की दिखाई देना- लंग्स में पानी भरने से स्किन नीले रंग की दिखाई देने लग जाती है.
4. चक्कर आना- लंग्स में पानी भरने से चक्कर आने लग जाते है.
5. कमजोरी मेहसूस होना- लंग्स में पानी भरने से कमजोरी का एहसास होने लग जाता है.
6. घबराहट होना- लंग्स में पानी भरने से घबराहट होने लग जाती है.
7. वजन में गिरावट होना- लंग्स में पानी भरने से वजन में गिरावट आने लग जाती है.
8. साँस लेते वक्त छाती में दर्द होना- लंग्स में पानी भरने से सॉस लेते वक़्त छाती में दर्द मेहसूस होने लग जाता है.
9. बलगम का आ जाना- लंग्स में पानी भरने से बलगम आना शुरू हो जाते हैं.
10. शरीर का हिलने पर गढ़ गढ़ की आवाज़ आना- लंग्स में पानी भरने से शरीर का हिलने पर गढ़ गढ़ की आवाज़ आने लग जाती है.
11. छाती में भारीपन का एहसास होना- लंग्स में पानी भरने से छाती में भारीपन का एहसास होने लगता है.
Lungs Me Pani Bharne Ke Karan
लंग्स में पानी भरने के करन: लंग्स में पानी भरने के कई कारण होते है जैसे कि…
1. निमोनिया से लंग्स में पानी भर जाता है- निमोनिया बीमारी के कारण साँस लेने में तकलीफ होती है जिसकी वजह से फेफड़ो में पानी भर जाता है.
2. कैंसर का कारण हो सकता है- कैंसर के कारण भी फेफड़ो में पानी भरा जाता है जैसे कि ब्रैस्ट कैंसर के कारण.
3. बुख़ार हो सकता है कारण- तेज़ बुखार होने पर आपके फेफड़ो में पानी भरा सकता है.
4. पसीना आना भी एक कारण है
Lungs Me Pani Bhar Jaye to Kya Kare
लंग्स में पानी भर जाए तो क्या करे: लंग्स में पानी भर जाए तो ये सब तरीके आजमाए….
1. सोडियम का सेवन कम करें- आपके शरीर मे सोडियम की बहुत अधिक मात्रा होती है इसीलिए सोडियम का सेवन कम करें.
2. स्मोकिंग से बचे- अगर आप स्मोकिंग करते है तो आप इसे जल्द से जल्द इसे छोड़ दे. वरना ये आपके फेफड़ो को नुकसान पहुंचा सकता है.
3. शराब पीना छोड़ दे- शराब में बहुत तरह के ड्रग्स रहते है इसीलिए इसे जल्द से जल्द पीना छोड़ दे.वरना ये आपके फेफड़ो को नुकसान पहुंचा सकता है
फेफड़ों में पानी का आयुर्वेदिक उपचार
फेफड़ो में पानी का आयुर्वेदिक उपचार ये है कि आप सोडियम का सेवन कम ही करें क्योंकि शरीर के अंदर सोडियम की बहुत अधिक मात्रा होती है इसीलिए सोडियम का सेवन कम करें.
आप अपने भोजन के साथ सोडियम के अलावा इन सब मसालों का प्रयोग कर सकते हैं. जैसे कि काली मिर्च, निम्बू रस, आदि का उपयोग कर सकते हैं.
फेफड़ों को साफ करने के लिए क्या खाना चाहिए
फेफड़ो को साफ करने के लिए यह सारी चीज़ो का सेवन करना चाहिए जैसे कि…
1. विटामिन डी वाले फूड्स- विटामिन डी में अच्छी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. जिससे आपके फेफसो की सफाई हो जाती है.
2. खट्टे फलो का सेवन करें- खट्टे फलों का सेवन करने से फेफड़े मजबूत होते हैं और फेफड़ो की सफ़ाई भी हो जाती है. खट्टे फल यानी की टमाटर, संतरा एवं निम्बू आदि खट्टे हैं .
3. काली मिर्च का सेवन करें- काली मिर्च विटामिन सी से भरपूर होती है. जिससे फेफड़े भी साफ हो जाते है.
फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है
फेफड़ो में पानी भरना मेडिकल भाषा मे प्ल्यूरल इफ्यूजन’ या ‘हाइड्रोथोरेक्स’ बीमारी हैं.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Lungs में पानी भरने से क्या होता है और Lungs में पानी भरने के लक्षण पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है.
धन्यवाद☺
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs