Transaction ID क्या होती है, ट्रांजैक्शन आईडी से Details कैसे निकाले
इस पोस्ट में हम जानेंगे की Transaction ID Se Kya Hota Hai और Transaction Id Se Details Kaise Nikale साथ ही जानेंगे ट्रांसक्शन आईडी क्या होती है और ट्रांसक्शन आईडी का मतलब क्या है.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की ट्रांसेक्शन नंबर क्या होता है और ट्रांसेक्शन आईडी से डिटेल्स कैसे निकाले. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.
Contents
Transaction ID Kya Hoti Hai
ट्रांजैक्सन आई डी एक ऐसी आईडी होती है जो कि किये गये ट्रांजैक्सन की सारी सारी जानकारी को एक आई डी से पता कर सकते है जिससे यह पता चलता है कि ट्रांजैक्सन करने का समय क्या था और किसको किया गया था.
ट्रांजैक्शन आई डी से अपने ऑनलाइन किये गये पैसे की सारी जानकारी जिससे निकाल सकते है, जो कि एक सपाट पटल जिस पर लेन-देन सम्पादित किया जाता हैं.
Transaction ID Ka Matlab Kya Hai
ट्रांजैक्शन आईडी एक वित्तीय लेन-देन एक समझौता या है जो कि परिसंपति का आदान-प्रदान करने के लिए खरीददार और विक्रेता के बीच किया जाता है जो कि दोनों के बीच लेन-देन कि दीप की स्थिति में बदलाव शामिल है.
ट्रांजैक्सन आईडी वह होती है जो कि किये गये पेमेंट की जानकारी को बैंक कर्मचारी उस आई डी से बता सकता है किस नंबर पर और कितने बजे आपने पेमेंट किया है. जो कि पेमेंट की सारी डिटेल को चेक कर सकते है.
Transaction ID Se Kya Hota Hai
ट्रांजैक्शन आईडी से बैंक कर्मचारी सारी जानकारी निकाल सकते हैं, जिससे यह पता चलता है कि यह पैसा कब और किसको भेजा गया था पैसा पूर्ण रूप से सामने वाले के खाते में पहुच गया या किसी परेशानी के कारण से वह पैसा अभी तक नही पहुचा, इस तरह की सारी जानकारी उपलब्ध कराता है.
ट्रांजैक्शन आईडी कैसे चेक करें
- ट्रांजैक्शन आई डी पता करने के लिए आप अपने पे टी एम को खोलें.
- आप ऊपरी बाएँ कोने पर तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स बाला सिम्बल होगा उसको टैप करो.
- उसके बाद माय आर्डर पर जायें.
- वांछित आदेश पर टैप करें.
- आदेश विवरण.
- लेन-देन संख्या उसमें दी गयी नीचे की ओर आपकी ट्रांजैक्शन आई डी दिख जायेगी.
इसी तरह आप अन्य एप के द्वारा किये गए ट्रांसक्शन और उसकी आईडी भी देख सकते है.
- Paytm में Fixed Deposit कैसे करें Interest Rate और Step by Step
- दाहिनी आँख फड़कने से क्या है – फड़कने का कारण
Transaction ID Se Details Kaise Nikale
किसी भी व्यक्ति को किया गया पेमेंट की डिटेल का पता लगाने के लिए बैंक जाते है तो बैंक कर्मचारी भी आपके द्वारा किया गया पेमेंट की डिटेल का पता लगाने के लिए आपसे ट्रांजैक्सन आई डी मांगता है ट्रांजैक्सन आई डी से सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
Transaction ID Se Mobile Number Kaise Nikale
किसी भी लेन-देन के संदर्भ संख्या के बारे में जानने के लिए, आपको अपने बैंक खाता विवरण में’लेन-देन विवरण या वर्णन पर टैप करना होगा| टैप करने पर विशिष्ट लें-देन का विवरण प्रदर्शित किया जायेगा|उपलब्ध विवरण के लिए, यू टी आर नंबर को इसके प्रारूप द्वारा आसानी से पहचाना जा सकता है.
ट्रांजैक्सन आईडी से मोबाइल नंबर का पता करने के लिए आप किसी भी नजदीकी पास की बैंक में जाये वहां पर हेल्प डेस्क में सारी जानकारी को पूर्ण रूप से अपनी परेशानी को बाताएं उस ट्रांजैक्सन आईडी को दिखा कर मोबाईल नंबर व् मोबाइल नंबर से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Transaction ID Kise Kahate Hain
किसी भी व्यक्ति को किए गए पेमेंट की सारी जानकारी ट्रांजैक्सन आईडी में मौजूद होती है. इसीलिए बैंक कर्मचारी आपके द्वारा किये गए पेमेंट का पता लगाने के लिए आपसे ट्रांजैक्सन आईडी मांगते हैं.
Transaction Number Kya Hota Hai
जब हम किसी दो बैंक खाते के बीच लेन-देन करते हैं तो उसका एक बिशेष नंबर जारी होता है. इस नंबर में पैसा भेजने वाले की सारी जानकारी होती है.
इस Number को हम Transaction Number कहते हैं.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Transaction Id Se Kya Hota Hai और Transaction Id Se Details Kaise Nikale पसंद आई होगी.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
- अरंडी के तेल से क्या होता है, कैसे लगाएं, फायदे नुक्सान, Price
- उलटी आंख फड़कने से क्या होता है, महिला पुरुष, शुभ अशुभ समाचार
- अनार का Juice पीने से क्या होता है, फायदे नुक्सान, सही Time
- अंजीर खाने से क्या होता है, अंजीर खाने के फायदे नुक्सान, तरीका
- लौंग खाने से क्या होता है, लौंग खाने के फायदे नुक्सान, TIPs
Mere hi mobile se ek doosre man ka khata link hai jisase abhi 2000 rs use ke account me chala gaya hai kya karen