Mederma Cream Uses in Hindi, मेडरमा क्रीम के फायदे, तरीका

| | 4 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेंगे Mederma Cream Uses in Hindi और Mederma Cream Ke Fayde साथ ही जानेंगे मेडरमा क्रीम किस काम आती है और मेडरमा क्रीम के बारे में बताइए.

साथ ही पोस्ट में जानेंगे की मेडरमा क्रीम कैसे लगाए और मेडरमा क्रीम लगाने के फायदे क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे.

Mederma Cream Uses in Hindi

मेडरमा क्रीम का उपयोग त्वचा की समस्याओं के इलाज में किया जाता है. यह क्रीम त्वचा के छायापट, निशान, दाग, कटने के निशान इत्यादि को कम करने में मदद करती है. यह त्वचा को intoxicated बनाने में मदद करती है.

मेडरमा क्रीम का उपयोग Doctor की सलाह से करना चाहिए.

Mederma Cream Ke Fayde

1. मेडरमा क्रीम में पाए जाने वाले Active Ingredients त्वचा के छायापट, निशान, दाग इत्यादि को कम करने में मदद करते हैं.

2. यह क्रीम त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है. खासकर जब आपकी त्वचा पर छोटे Cuts, चोट, जलन इत्यादि होती है.

3. मेडरमा क्रीम त्वचा के उच्चतम रक्त परिसंचरण को प्रोत्साहित करती है. इससे त्वचा स्वस्थ और ताजी बनी रहती है.

4. यह क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखने और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करती है.

5. मेडरमा क्रीम त्वचा को सूर्य की किरणों के प्रभाव से बचाने में मदद करती है.

मेडरमा क्रीम लगाने का तरीका

1. सब पहले आपको अपनी त्वचा को धोकर सुखा लेना है.

2. अब मेडरमा क्रीम की पतली परत को धीरे-धीरे त्वचा पर लगाएं. इसे रोग एवं दागों पर लगाते हैं.

3. क्रीम को आपकी त्वचा में अच्छे से मिलाने के लिए हल्के हाथों से मसाज करें.

4. क्रीम को लगाने के बाद अपनी त्वचा को कुछ समय के लिए खुला छोड़ दें. इससे क्रीम आपके चेहरे के Pores में समा जाता है.

5. कृपया याद रखें कि मेडरमा क्रीम त्वचा के छोटे नुकसानों और दागों के लिए होती है. इसे गहरे और बड़े चोटों पर नहीं लगाना चाहिए.

Mederma Cream Kis Kaam Aati Hai

1. छोटे नुकसान, चोट, Cuts, दाग इत्यादि के निशानों को कम करने में मेडरमा क्रीम का उपयोग किया जाता है.

2. मेडरमा क्रीम त्वचा के Scars को कम करने में मदद करती है.

3. सूरज की धुप या अन्य कारणों से बदलती हुई त्वचा को देखभाल के लिए मेडरमा क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है.

4. मेडरमा क्रीम को नियमित रूप से इस्तेमाल करके त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. यह नए दाग और निशानों को रोकती है.

Mederma Cream Ke Bare Mein Bataiye

जब भी शरीर पर कोई दाग, धब्बे या कोई अन्य निशान बन जाते हैं तो उसे हटाना बहुत ही मुश्किल होता है. ये दाग किसी भी वजह से हुआ हो सकते हैं जैसे कि कोई Accident, Pregnancy इत्यादि. Mederma क्रीम की मदद से उसे मिटाया जा सकता है. चिकित्सक भी मानते है की Mederma दाग-धब्बों को मिटाने के लिए एक अच्छी क्रीम है.

इसके कई असरदार परिणाम देखे गए हैं. इस क्रीम में  Natural और Chemical दोनों प्रकार के तत्व होते है. इसकी मदद से किसी सर्जरी में आये निशानों, चेहरे के मुंहासो, जलने का निशान, कटने पर बने दाग, टांके के निशान आदि को आसानी से मिटाया जा सकता है.

Mederma Se Kya Hota Hai

Mederma क्रीम एक ऐसी क्रीम है जिसका उपयोग Moisturizer की तरह किया जाता है| इसमें प्राकृतिक और Chemical दोनों तरह के तत्व होते है. इसके Key ingredients शुद्ध पानी, Peg-4, Aloe Barbadensis Leaf Juice, प्याज, Xanthan गम, Allantoin, Methylparaben, Sorbic Acid आदि होते है.

इसका उपयोग मुख्य रूप से किसी भी सर्जरी या Injury से होने वाले निशानों, रेशेस आदि को मिटाने एवं त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिये किया जाता है. Mederma क्रीम USA के डॉक्टरों की सलाह के अनुसार निशानों को हटाने के लिए नम्बर 1 Product है.

मेडरमा क्रीम कैसे लगाए

  • सबसे पहले आपको जहां पर क्रीम लगाना है उस जगह को अच्छे से हल्के गर्म पानी से धो लें|
  • इसके बाद थोड़ा सा Mederma क्रीम ले और उसे उस दाग या निशान पर लगा ले|
  • क्रीम को लगाते हुए हल्का मसाज करते रहे|
  • यह मसाज तब तक करें जब तक कि वह क्रीम अवशोषित ना हो जाए|
  • सामान्यतः इसे दिन में 2 बार लगाया जाता है| बाकी इसे कितनी बार लगाना है और कब तक लगाना है इसके लिए आप चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं|
मेडरमा क्रीम लगाने का तरीका

Mederma क्रीम को सही तरीके से लगाने पर ही इसका असर दिखाई देता है अगर हम इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो हमें इसका फायदा नहीं दिखाई देता. Mederma क्रीम को दाग या निशान पर लगाने से पहले उस दाग या निशान को हल्के गर्म पानी से अच्छे से धो ले.

अब हाथों में थोड़ा सा क्रीम ले और अंगुलियों की मदद से उस क्रीम को उस दाग या निशान पर लगाते हुए मसाज करें और यह मसाज तब तक करते रहे जब तक कि वह क्रीम उस दाग या निशान द्वारा अवशोषित ना की जाए. इस क्रीम का दिन में दो बार इस्तेमाल करें.

Mederma Cream Ke Fayde
  • सर्जरी, चोट, जलन, कील मुहासे और स्ट्रैच मार्क के दागों को लगभग 8 हफ्तों के भीतर कम करता है.
  • यह क्रीम इस्तेमाल करने में बहुत आसान है, जो निशान को मिटाकर त्वचा को कोमल और मुलायम करता है.
  • गहरे-पुराने निशानों को मिटाने में मदद करता है.
  • दागों को हटाना: Mederma क्रीम की मदद से चेहरे से मुहांसों के दागों, सर्जरी के दोरान आने वाले दागों, किसी एक्सीडेंट से बने दाग, कटने के कारण बना दाग, टांके के दाग, जलने पर बने दाग आदि को मिटाया जा सकता है.
  • निशानों को कम करना: कुछ पुराने निशान जो बहुत गहरे होते हैं और लम्बे समय से है उन निशानों को हल्का करने में यह क्रीम मदद करता है.
  • त्वचा को कोमल रखना: Mederma क्रीम एक Moisturizer का काम करता है. इसका उपयोग करने से त्वचा कोमल और मुलायम बनती है. यह त्वचा के रूखेपन की समस्या का भी समाधान करता है.
  • Stretch Marks मिटाना: किसी भी तरह का Stretch Marks हो, Mederma क्रीम की मदद से उसे दूर किया जा सकता है.
Mederma Cream Kaise Use Kiya Jata Hai

Mederma क्रीम का इस्तेमाल करने का तरीका इस पोस्ट में बताया गया है जिसे आप इस पोस्ट की मदद से पढ़ कर जान सकते है.

Mederma Cream Ka Price

Mederma Cream 20 g का पैक 770/- रूपये का आता है.

Mederma Cream Se Kya Hota Hai

मेडरमा क्रीम का उपयोग छोटे नुकसानों, चोटों, Cuts इत्यादि के दागों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वचा के उपर की परत में सेल प्रजनन की प्रक्रिया को सुधारकर निशानों को कम करता है.

मेडरमा क्रीम लगाने से क्या होता है

मेडरमा क्रीम आपकी त्वचा की छायाएं, जख्म, दाग, निशान इत्यादि का इलाज करता है. जब त्वचा पर अवशेष छायाएं रह जाती हैं या किसी घाव के बाद निशान बन जाते हैं, तब आप इस Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट Mederma Cream Uses in Hindi और Mederma Cream Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा Article पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें और अगर इस Article से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे नीचे दिए Comment Box में पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Deepa है. मैं lipibaddh.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Medicines से जुड़े Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी अगल-अलग Medicines और Home Remedies की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *